विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

बेहद सख्त मां हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, चार साल के बेटे को नहीं देतीं टीवी देखने की इजाजत

बेहद सख्त मां हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, चार साल के बेटे को नहीं देतीं टीवी देखने की इजाजत
बेटे विवान राज के साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि वह एक सख्त मां हैं और अपने चार साल के बेटे को टीवी देखने की अनुमति नहीं देतीं. शिल्पा ने बच्चों के डांस रियेलिटी शो 'डांस का कल-सुपर डांसर' के एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा बेटा टीवी नहीं देखता. हम उसे अनुमति नहीं देते. वह चार साल का है. मैं एक बेहद सख्त मां हूं. लेकिन मैं उसे यह शो देखने दूंगी. ईमानदारी से कहूं तो मैं उसे यह देखने के लिए उत्साहित करूंगी."

शिल्पा नृत्य निर्देशक गीता कपूर और फिल्मकार अनुराग बासु के साथ शो की निर्णायक होंगी. उन्होंने कहा, "यह उसका टीवी देखने का पहला अनुभव होगा. यह एक साफ-सुथरा कार्यक्रम है. हमने इसमें बच्चों के साथ बातचीत के मामले में भाषा का भी ख्याल रखा है, क्योंकि कई बार शोज में बच्चों के लिए सही सामग्री नहीं होती और जब कोई बच्चा टीवी देख रहा होता है तो आपको खास ध्यान रखना पड़ता है."

'डांस का कल-सुपर डांसर' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 10 सितंबर से प्रसारित होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिल्पा शेट्टी, शिल्पा शेट्टी बेटा, डांस रियालिटी शो, Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Son, Dance Rality Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com