विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2012

'पानी' की कहानी 15 वर्ष पहले लिखी थी : शेखर कपूर

'पानी' की कहानी 15 वर्ष पहले लिखी थी : शेखर कपूर
शेखर ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, जब मैंने पहली बार 'पानी' की पटकथा लिखी थी तब मेरे मन में यह ख्याल नहीं आया था कि यह इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक शेखर कपूर ने कहा कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'पानी' की कहानी 15 वर्ष पहले लिखी थी। शेखर ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, जब मैंने पहली बार 'पानी' की पटकथा लिखी थी तब मेरे मन में यह ख्याल नहीं आया था कि यह इतना बड़ा मुद्दा बन जाएगा।

उन्होंने कहा, रिचर्ड एटनबरो ने कहा था कि उन्हें 'गांधी' फिल्म बनाने में 20 वर्ष लगे। मेरे विचार में निर्देशक में ऐसी ही ललक होनी चाहिए।

'मासूम', 'मिस्टर इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी मशहूर फिल्म बनाने के बाद शेखर ने हॉलीवुड का रुख कर लिया और 'एलिजाबेथ', 'द फोर फीदर्स' एवं 'एलिजाबेथ : द गोल्डन एज' जैसी उत्कृष्ट फिल्मों का निर्देशन किया। 'पानी' भविष्य में पानी को लेकर होने वाले युद्द पर केंद्रित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PAANI, Shekhar Kapur, पानी, शेखर कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com