यह ख़बर 20 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आगे भी अच्छी फिल्में करता रहूंगा : शरमन जोशी

खास बातें

  • शरमन ने कहा कि मैं एक ऐसे क्लब का सदस्य हूं जो अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश करता है। फिल्म का मुनाफा कमाना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता जितना कि उसका अच्छा होना।
मुंबई:

अपनी हालिया रिलीज पहली सोलो फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में अपने अभिनय के लिए मिल रही प्रशंसा से खुश अभिनेता शरमन जोशी ने कहा है कि वैसे वह ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मेहनत करते रहेंगे फिर भी उनका पहला उद्देश्य एक सफल फिल्म का हिस्सा होना ही रहेगा।

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फरारी की सवारी’ में शरमन जोशी, बोमन ईरानी और बाल कलाकार ऋत्विक साहोर ने काम किया है।

एक साक्षात्कार में शरमन ने कहा कि मैं एक ऐसे क्लब का सदस्य हूं जो अच्छी फिल्में बनाने की कोशिश करता है। फिल्म का मुनाफा कमाना इतना महत्वपूर्ण नहीं होता जितना कि उसका अच्छा होना। उन्होंने आगे कहा कि हमने ‘थ्री इडियट्स’ जैसी फिल्में भी देखी जो बॉक्स आफिस पर भी सफल रही और उनकी कहानी भी शानदार थी। उन्होंने वादा किया कि वे आगे भी ऐसी फिल्मों में काम करते रहेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15 जून को रिलीज ‘फरारी की सवारी’ की शुरुआत धीमी रही, लेकिन बाद में इसने दुनियाभर से अब तक 25 करोड़ की कमाई कर ली है।