इन दिनों फिल्मों का प्रमोशन फिल्म की शूटिंग खत्म होने से भी पहले शुरू हो जाता है। मसलन शाहिद और आलिया फिल्म 'अगली' के प्रीमियर पर अपनी अंडर प्रोडक्शन फिल्म 'शानदार' को प्रमोट करते दिखे। हैदर की सफलता के बाद शाहिद पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए। शायद इसकी वजह थी आलिया भट्ट, जो शाहिद के चंद मिनटों के बाद ही प्रीमियर में एंट्री करते हुए दिखी।
गौरतलब है कि 'शानदार' के निर्देशक हैं 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल। एक डेस्चिनेशन वेडिंग के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की का एक शूटिंग शेड्यूल हाल ही में यूके में पूरा किया गया है। इससे पहले भी फिल्म को प्रमोट करने के लिए शाहिद आलिया ने सेट पर से सेल्फी खींचकर एक सोशल मीडिया बेवसाइट पर डाले थी।
वैसे 'शानदार' के प्रमोशन के अलावा दोनों अपना मेलजोल शायद फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ भी बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि हैदर में विशाल भारद्वाज के साथ काम करने के बाद शाहिद अब अव्वल दर्जे के निर्देशकों के साथ ही काम करना चाहते हैं तो आलिया शुरू से ही ए-लिस्ट निर्देशकों के साथ काम करती आई हैं।
सूत्र तो यह भी कहते हैं कि शानदार की प्रोडक्शन टीम शाहिद और आलिया को नई सेंसेशनल जोड़ी के तौर पर दिखाना चाहती हैं। यह अलग बात है कि इन दिनों आलिया का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ रहा है जिनके साथ शायद वह गोवा में नए साल की शुरुआत भी करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं