विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2013

सलमान संग काम करने को तैयार हैं शाहरुख

सलमान संग काम करने को तैयार हैं शाहरुख
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच पिछले कुछ सालों से कथित तौर पर अच्छे संबंध नहीं रहे हैं पर शाहरुख खान ने कहा कि उनके बीच अहम का कोई मुद्दा नहीं है, साथ ही सलमान के साथ रुपहले पर्दे पर आने में कोई दिक्कत नहीं है।

दोनों खान को किसी फिल्म में साथ देखने की संभावना के बारे में पूछने पर शाहरुख ने कहा, ‘निर्माता और निर्देशकों को एक अच्छी पटकथा के साथ आना चाहिए... इंशाअल्लाह, यदि कोई मौका होगा तो हम साथ काम करेंगे। यदि यह होता है तो ठीक और यदि नहीं होता है तो भी ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें एक दूसरे से कोई बैर नहीं है। हमारे बीच कोई अहम नहीं है। हम एक दूसरे की और एक दूसरे के परिवार की इज्जत करते हैं।’

गौरतलब है कि शाहरुख और सलमान 1995 में ‘करन अर्जुन’ में साथ-साथ दिखे थे लेकिन 2008 में कैटरीना कैफ के जन्मदिन के मौके पर हुई तकरार के बाद से उनके बीच मधुर संबंध नहीं थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सलमान खान, Shahrukh Khan, Salman Khan