'तुम बिन 2' के संगीत निर्देशक हैं अंकित तिवारी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
निर्देशक अनुभव सिन्हा की आगामी फिल्म 'तुम बिन 2' के दो गाने अब तक रिलीज़ हो चुके हैं. दोनों ही गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. अभिनेता शाहरुख खान ने भी फिल्म के संगीत की सराहना की है. अनुभव सिन्हा और शाहरुख खान फिल्म 'रा वन' में साथ काम कर चुके हैं.
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा,"फिल्म का संगीत सचमुच अच्छा है. आपको अच्छा लगेगा. बेहतरीन काम मेरे दोस्त."
इसके जवाब में फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर अंकित तिवारी ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया सर, आपने मेरा दिन बना दिया.'
'तुम बिन 2' साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल है. इसकी पटकथा लिखने के साथ-साथ अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म को अनुभव सिन्हा और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
अनुभव सिन्हा ने कहा, "भूषण कुमार और मैं फिल्म के संगीत को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं. हमें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को भी ऐसी ही प्रतिक्रिया देंगे." फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें नेहा शर्मा, आदित्य सील और अशीम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा,"फिल्म का संगीत सचमुच अच्छा है. आपको अच्छा लगेगा. बेहतरीन काम मेरे दोस्त."
Really nice music. Wishing you all a happy film experience. Well done my friend. https://t.co/nMSNEgH23v
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2016
इसके जवाब में फिल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर अंकित तिवारी ने ट्वीट किया, 'शुक्रिया सर, आपने मेरा दिन बना दिया.'
Dear Sir, u hv really made my day... saw ur tweet abt the Music of @TumBin2Film Respect u a lot @anubhavsinha @beplofficial https://t.co/XIaokgvFk7
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) October 8, 2016
'तुम बिन 2' साल 2001 में आई फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल है. इसकी पटकथा लिखने के साथ-साथ अनुभव सिन्हा ने इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म को अनुभव सिन्हा और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
अनुभव सिन्हा ने कहा, "भूषण कुमार और मैं फिल्म के संगीत को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश हैं. हमें उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को भी ऐसी ही प्रतिक्रिया देंगे." फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जिसमें नेहा शर्मा, आदित्य सील और अशीम गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अनुभव सिन्हा, शाहरुख खान, अंकित तिवारी, तुम बिन 2, इश्क मुबारक, Anubhav Sinha, Shahrukh Khan, Ankit Tiwari, Tum Bin 2, Ishq Mubarak, Koi Fariyaad, कोई फरियाद