विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

सलमान खान से गले मिलने के मामले पर शाहरुख चुप

सलमान खान से गले मिलने के मामले पर शाहरुख चुप
मुंबई: हाल में एक ‘इफ्तार’ पार्टी में सलमान के साथ गले मिलने की चर्चा पर शाहरुख खान ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

दोनों सुपरस्टारों के गले मिलने से हर कोई मानने लगा था कि दोनों खान फिर से दोस्त हो गए हैं, लेकिन शाहरुख ने इस मुद्दे पर सवालों को टाल दिया जिसके बाद संवाददाताओं ने और सवाल पूछने शुरू कर दिए जिसके बाद वह ‘कोई टिप्पणी नहीं’ मोड में चले गए।

शाहरुख ने एक समारोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चाहे मेरा कैसा भी संबंध हो, दोस्ती हो या अन्य निजी पहलू, मैंने सार्वजनिक रूप से इस पर कभी बात नहीं की। मैं उसे उसी तरह रखना चाहता हूं। लोगों ने पूरी स्थिति का विश्लेषण किया। इसके बारे में काफी कुछ कहा गया और लिखा गया। मैं इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देना चाहता।’’

कटरीना कैफ के जन्मदिन समारोह में 2008 में दोनों के बीच बहस होने के बाद दोनों के संबंध खराब हो गए थे। उसके बाद से दोनों ने सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे के सामने पड़ने से बचना शुरू कर दिया था।

वर्ष 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान के खिलाफ आरोप तय करने के बारे में पूछने पर शाहरुख ने कहा, ‘‘मुझे इस बारे में नहीं मालूम इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।’’

‘इफ्तार’ पार्टी में सलमान ने शाहरुख के पीठ पर थपकी दी और फिर ‘‘करन-अर्जुन’’ के अपने साथी अभिनेता को गले लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, शाहरुख खान, इफ्तार पार्टी, Salman Khan, Shah Rukh Khan, Iftar Party