विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2012

शाहरुख को 'किंग ऑफ रोमांस' नहीं, 'बादशाह' कहलाना पसंद

शाहरुख को 'किंग ऑफ रोमांस' नहीं, 'बादशाह' कहलाना पसंद
मुंबई: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'दिल तो पागल है' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई रोमांटिक फिल्में देकर सुपरस्टारडम हासिल करने के बावजूद शाहरुख को 'किंग ऑफ रोमांस' कहलाना पसंद नहीं है।

उन्होंने 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से बॉलीवुड में अपना शुरू किया था। इसके बाद शाहरुख ने 'डर', 'बाजीगर' और 'अंजाम' जैसी सफल फिल्में दीं, जिसमें उन्होंने नकारात्मक छवि वाला किरदार निभाया था। लेकिन 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ही वह फिल्म थी, जिससे शाहरुख की रोमांटिक हीरो वाली छवि बनी।

हाल ही में शाहरुख 47 वर्ष के हो चुके हैं और उनका मानना है कि एक अभिनेता के रूप में उनमें और भी बहुत कुछ बाकी है। शाहरुख ने बताया, मैं इस बात को मानता हूं कि लड़कियां मुझे रोमांटिक किरदारों में पसंद करती हैं। मैं उन सभी का आदर करता हूं, लेकिन मैं 'किंग ऑफ रोमांस' की बजाय 'बादशाह' कहलाना ज्यादा पसंद करूंगा। मैं एक अभिनेता हूं। मैंने 75 फिल्में की हैं और इंडस्ट्री में 21 साल बिताए हैं।

उन्होंने कहा, मुझे 'किंग ऑफ रोमांस' कहलाना पसंद नहीं। 'डॉन' को करके मुझे काफी आनंद मिला। मुझे 'माई नेम इज खान' का किरदार भी काफी पसंद है। मैं एक अभिनेता के तौर पर जाना जाना चाहता हूं।

शाहरुख को 'स्वदेस', 'चक दे इंडिया' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खूब प्रशंसा भी मिली। अभिनेता का मानना है कि उन्हें रोमांटिक छवि तक ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, किंग ऑफ रोमांस, Shahrukh Khan, King Of Romance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com