विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2012

प. बंगाल के ब्रांड एम्बैसेडर बनेंगे शाहरुख

कोलकाता: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पश्चिम बंगाल का ब्रांड एम्बैसेडर बनने के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रस्ताव को औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। इसका खुलासा सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग में किया। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने स्वीकृति के बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

उल्लेखनीय है कि सुश्री बनर्जी ने पिछले नवम्बर में 17वें कोलकाता फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दौरान निजी बातचीत में शाहरुख से इसके लिए अनुरोध किया था, और शाहरुख ने उस समय मौखिक रूप से मुख्यमंत्री के आग्रह पर सहमति जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shahrukh Khan, West Bengal Brand Ambassador, शाहरुख खान, पश्चिम बंगाल, ब्रांड एम्बैसेडर