
बेटी मीशा के साथ शाहिद कपूर और मीरा राजपूत.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहिद कपूर ने शेयर की बेटी मीशा की दूसरी तस्वीर.
फोटो को 18 घंटों में करीब 4 लाख लोग कर चुके हैं लाइक.
पिछले साल अगस्त में हुआ था मीशा का जन्म.
पिछली तस्वीर की तरह ही इस तस्वीर में भी मीशा सीधा कैमरे की तरफ देख रही हैं और उनका एक्सप्रेशन बेहद प्यारा है. फोटो के साथ शाहिद ने लिखा, "मूमू यहां और एक मूमू वहां"
शाहिद ने अपने जन्मदिन से कुछ दिनों पहले ही मीशा की पहली तस्वीर पोस्ट की थी. इस फोटो में मीरा और मीशा फर्श पर लेटी हुई दिख रही हैं. तीन सप्ताह पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक 7 लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए शाहिद ने फ्लावर स्माइली के साथ "हैलो वर्ल्ड" लिखा था. मीशा का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था.
इससे पहले शाहिद ने अपनी और मीशा की भी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों की परछाई नजर आ रही थी. इस फोटो के साथ शाहिद ने लिखा था, "मेरी एंजल के साथ सनसेट". वहीं मीशा के छोटे-छोटे पैरों और उनके जूतों की फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा था, "मी-शू".
शाहिद की आखिरी फिल्म रंगून थी जिसमें उन्होंने जवान नवाब मलिक की भूमिका निभाई थी. वह इन दिनों संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा फिल्म पद्मावती की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म दीपिका शीर्षक भूमिका निभा रही हैं, वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर दीपिका के पति राजा रावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी चित्तौड़ की रानी पद्मिनी पर आधारित है जिन्होंने अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के बाद जौहर कर लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं