फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह नृत्य-निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'वान्टेड' के सीक्वल में काम कर रहे हैं।
                                            
                                            क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर ने इन खबरों का खंडन किया है कि वह नृत्य-निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'वान्टेड' के सीक्वल में काम कर रहे हैं।
शाहिद ने कहा, "मैं नहीं समझता कि कोई भी सलमान की जगह ले सकता है। मुझे लगता है कि चूंकि मैं और प्रभु सर एक फिल्म के सिलसिले में कई बार मिल चुके हैं और वह आइफा अवार्ड (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) के लिए नृत्य निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए लोगों ने अपने तरह से अनुमान लगा लिए।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शो एक्ट्रा इनिंग्स में 31 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "हमने अभी कुछ तय नहीं किया है कि हम कब और क्या करेंगे। लेकिन हां, हम साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।" प्रभु देवा के निर्देशन में बनने वाली 'वांटेड' पुरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक है।
                                                                        
                                    
                                शाहिद ने कहा, "मैं नहीं समझता कि कोई भी सलमान की जगह ले सकता है। मुझे लगता है कि चूंकि मैं और प्रभु सर एक फिल्म के सिलसिले में कई बार मिल चुके हैं और वह आइफा अवार्ड (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) के लिए नृत्य निर्देशन कर रहे हैं, इसलिए लोगों ने अपने तरह से अनुमान लगा लिए।"
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शो एक्ट्रा इनिंग्स में 31 वर्षीय अभिनेता ने कहा, "हमने अभी कुछ तय नहीं किया है कि हम कब और क्या करेंगे। लेकिन हां, हम साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।" प्रभु देवा के निर्देशन में बनने वाली 'वांटेड' पुरी जगन्नाथ की तेलुगू फिल्म 'पोकिरी' की रीमेक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं