बेटी मीशा और पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर.
नई दिल्ली:
अपनी बेटी को लम्बे समय तक लाइमलाइट से बचाकर रखने के बाद अभिनेता शाहिद कपूर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि वह जल्द ही अपनी बेटी मीशा की तस्वीर शेयर करेंगे. शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने पिछले साल अगस्त में मीशा को जन्म दिया था. शाहिद ने पीटीआई से कहा, "मैं उसकी तस्वीर जल्द शेयर करूंगा. हो सकता है इसी महीने करूं. मैं खास दिन का इंतजार कर रहा हूं. शायद अपने जन्मदिन पर करूं." शाहिद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक झलक शेयर की थी, उस तस्वीर में वह अपनी बेटी के साथ बीच पर सनसेट का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
शाहिद ने यह तस्वीर पोस्ट की थीः
शाहिद ने पीटीआई से आगे कहा, 'फोटोग्राफरों को उसकी तस्वीर लेने देना थोड़ा अजीब है. इसलिए मैं खुद उसकी तस्वीर शेयर करूंगा. सभी के साथ उसकी तस्वीर शेयर करने में हमें खुशी होगी.' शाहिद अक्सर अपनी पत्नी और बेटी मीशा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, हालांकि वे मीशा को इस तरह से कवर करके रखते हैं कि उसका चेहरा नजर नहीं आता. शाहिद ने कुछ दिनों पहले मीशा के पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मी-शू'.
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर शाहिद ने ट्वीट किया था, 'मीशा हर उस चीज से बेहतर है जिसकी मैं ख्वाहिश कर सकता था. हर बेटी परिवार के लिए एक आशिर्वाद होती है.'
शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म 'रंगून' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, फिल्म में उनके अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शाहिद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे.
शाहिद ने यह तस्वीर पोस्ट की थीः
शाहिद ने पीटीआई से आगे कहा, 'फोटोग्राफरों को उसकी तस्वीर लेने देना थोड़ा अजीब है. इसलिए मैं खुद उसकी तस्वीर शेयर करूंगा. सभी के साथ उसकी तस्वीर शेयर करने में हमें खुशी होगी.' शाहिद अक्सर अपनी पत्नी और बेटी मीशा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आते हैं, हालांकि वे मीशा को इस तरह से कवर करके रखते हैं कि उसका चेहरा नजर नहीं आता. शाहिद ने कुछ दिनों पहले मीशा के पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मी-शू'.
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर शाहिद ने ट्वीट किया था, 'मीशा हर उस चीज से बेहतर है जिसकी मैं ख्वाहिश कर सकता था. हर बेटी परिवार के लिए एक आशिर्वाद होती है.'
Misha is better than anything I could ever ask for. Every girl is truly a blessing to the entire family. Happy #NationalGirlChildDay all.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 24, 2017
शाहिद इन दिनों अपनी फिल्म 'रंगून' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, फिल्म में उनके अलावा कंगना रनौत और सैफ अली खान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा शाहिद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर, शाहिद कपूर की बेटी, मीशा कपूर, मीशा, रंगून, मीरा कपूर, पद्मावती, Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Daughter, Misha Kapoor, Misha, Mira Rajput, Rangoon, Mira Kapoor, Padmavati