
बेटी मीशा और पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की बेटी मीशा की पहली तस्वीर.
फोटो शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, 'हैलो वर्ल्ड'.
पिछले साल अगस्त में हुआ था शाहिद और मीरा की बेटी मीशा का जन्म.
फोटो के साथ शाहिद ने कैप्शन लिखा, 'हैलो, वर्ल्ड':

शेयर होने के दो घंटे के अंदर इस तस्वीर को 2,81,547 लोग लाइक कर चुके हैं वहीं इस पर 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहिद के प्रशंसक मीशा का चेहरा देखने के लिए कितने बेताब थे.
शाहिद कपूर ने जुलाई 2015 में दिल्ली की एक स्टूडेंट मीरा राजपूत से शादी की थी. पिछले साल 27 अगस्त को मीरा ने मीशा को जन्म दिया था. शाहिद इन दिनों विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी अपनी फिल्म 'रंगून' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जिसमें उनके साथ सैफ अली खान और कंगना रनौत नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर, मीशा कपूर, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर की बेटी, मीशा की पहली तस्वीर, Shahid Kapoor, Misha Kapoor, Mira Rajput, Shahid Kapoor Daughter, Misha First Photo