विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

जानिए क्यों भावुक हो गए शाहिद कपूर...

जानिए क्यों भावुक हो गए शाहिद कपूर...
मुंबई: शाहिद कपूर इस वीकेंड टेलीविज़न पर भावुक हो गए। उनकी आंखें नम हो गईं और कुछ पल के लिए शाहिद कुछ बोल भी नहीं पाए। शहीद को भावुक किया उनके शो 'झलक दिखला जा' की एक पार्टिसिपेंट सुरभित कौर ने।

दरअसल, शाहिद कपूर पहली बार टीवी पर जज बनकर आए हैं। वे डांस रियलिटी शो को जज कर रहे हैं। पहले ही वीकेंड पर शाहिद ने एक से बढ़कर एक डांस के नमूने देखे, मगर जब सुरभित कौर का डांस देखा तो वे खामोश हो गए। उनकी आंखें नम हो गईं और जब उनसे सुरवीत की परफॉरमेंस पर प्रतिकिर्या देने के लिए कहा गया तो वे कुछ पलों के लिए एकदम ख़ामोश हो गए।

शाहिद के साथ-साथ इस शो के दूसरे जज जज करण जोहर, लॉरेन गॉटलिब और गणेश हेगड़े भी सुरभित का डांस देखकर थोड़े भावुक हो गए। दरअसल, सुरभित कौर के पास एक ही पैर है और वो एक ही पैर से न सिर्फ नाच रही थीं, बल्कि डांस की इतनी बड़ी प्रतिस्‍पर्धा में एक से बढ़कर एक डांसर को चुनौती दे रही हैं। एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवा चुकी सुरभित की इसी हिम्मत और हौंसले के सब कायल हो गए और उनकी पहली परफॉरमेंस के बाद सभी ने खड़े होकर उनका हौंसला बढ़ाया।

शाहिद कपूर इतने भावुक हुए की उन्होंने ज़्यादा प्रतिक्रिया भी नहीं दी और सिर्फ इतना कहा 'तुम महान हो, बहादुर हो।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, झलक दिखला जा, शाहिद कपूर भावुक, सुरभित कौर, झलक दिखला जा रिलोडिड, Shahid Kapoor, Jhalak Dikhhla Jaa, Shahid Kapoor Emotional, Surbhit Kaur, Jhalak Dikhla Jaa Reloaded
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com