
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मीशा के साथ शाहिद कपूर ने पोस्ट किया एक वीडियो
वर्ल्ड डांस डे पर बेटी के साथ मस्ती भरे अंदाज में दिखे शाहिद
हाल ही में बेटी के साथ पोस्ट किया था पूल फोटो
यहां देखें पापा शाहिद और बेटी मीशा की मस्ती -
हाल ही में शाहिद ने अपनी बेटी के साथ ही एक पूल का फोटो भी पोस्ट किया था. फोटो में मीशा पापा के साथ पूल में मस्ती करते हुए नजर आ रही है.
शाहिद ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी और पिछले साल अगस्त में उनकी बेटी मीशा का जन्म हुआ है. शाहिद और मीरा ने लंबे समय तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया और फोटोग्राफर्स की नजरों से बचा कर रखा. हाल ही में खुद शाहिद ने पत्नी के साथ बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बता दें कि बॉलीवुड में फिल्म 'ईश्क-विश्क' से अपना सफर शुरू करने से पहले शाहिद कपूर कॉरियोग्राफर शामक डावर के इंस्टिट्यूट में डांस सीख चुके हैं और उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर की तरह काम किया है. शाहिद फिल्म 'ताल', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों में पीछे डांसर थे. शाहिद इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं