विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

VIDEO : देखिए, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन के हैरतअंगेज स्टंट

VIDEO : देखिए, बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन के हैरतअंगेज स्टंट
शाहरुख खान बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ
लगता है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिल्मों में आने की तैयारी चल रही है। आर्यन के इंस्टाग्राम पर आर्यन का स्टंट करता एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ ऐसी कलाबाजियां करते नजर आ रहे हैं, जिसके लिए स्टार्स अक्सर अपनी फिल्मों में बॉडी डबल का सहारा लेते हैं।

आर्यन के इस हुनर ने अभी से सबका दिल जीत लिया है। यूं तो सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस बार उनके वायरल वीडियो ने उन्हें खबरों तक पहुंचा दिया है। देखें वीडियो-

 
 

Phuket #throwback

A video posted by @___aryaan___ on



गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आर्यन की लॉन्चिंग को लेकर शाहरुख़ के खास दोस्त करण जौहर ने कहा था कि इस पर उनका दावा है।

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने अपनी और शाहरुख़ की दोस्ती के बारे में ढेर सारी बातें की और कहा था, 'आर्यन को मेरे अलावा कोई और लॉन्च नहीं सकता। आर्यन को मैं ही लॉन्च करूंगा।'

हाल ही में करण जौहर के साथ शाहरुख की बेटी सुहाना हॉलीडे पर गईं थीं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, आर्यन खान, आर्यन का स्टंट, शाहरुख का बेटा, Shahrukha Khan, Aryan Khan, Aryan's Stunt, Shahrukh's Son Aryan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com