विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

घुटने के दर्द से बढ़ी शाहरुख खान की तकलीफ, डॉक्टर बोले- ‘आसानी से नहीं जाएगा दर्द’

घुटने के दर्द से बढ़ी शाहरुख खान की तकलीफ, डॉक्टर बोले- ‘आसानी से नहीं जाएगा दर्द’
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: शाहरुख खान इन दिनों अपने घुटने के दर्द से इतने परेशान हैं कि वो थोड़ा भी पैदल नहीं चल पा रहे हैं। अपने घर में हो या ऑफिस में, या फिर किसी होटल की लॉबी में, हर जगह शाहरुख आई हॉक पर चल रहे हैं। शाहरुख खान के दाहिने घुटने में इन दिनों सूजन के साथ-साथ दर्द भी है। जिसका इलाज चल रहा है, मगर डॉक्टर ने कहा है कि ये दर्द आसानी से नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि घुटने की इस तकलीफ को दूर होने में समय लगेगा। ऐसे में शाहरुख अपनी ऑफिस की लॉबी में, घर में या फिर 'दिलवाले' के प्रमोशन के समय होटल की लॉबी में चलने के लिए ‘आई हॉक’ का सहारा ले रहे हैं। आपको बता दें कि ‘आई हॉक’ एक छोटी मोटी ऐसी सवारी के काम आ जाता है जिसमें छोटे-छोटे 2 पहिए लगे होते हैं। ये गाड़ी बैटरी से चलती है।

इस पर दोनों पैरों को रख कर संतुलन बनाकर खड़ा हुआ जाता है और ये धीमी गति से आगे बढ़ता है। शाहरुख खान को ‘आई हॉक’ पर चलना शायद इतना अच्छा लगा कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'दिलवाले' के एक गाने ‘टुकुर-टुकुर’ में इसका उपयोग भी कर लिया यानी इस गाने में शाहरुख ‘आई हॉक’ पर चलते नजर आएंगे।
 
जब ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख मुंबई के एक 5 स्टार होटल में आए, तब वहां भी एक चैनल से दूसरे चैनल को इंटरव्यू देने के लिए ‘आई हॉक’ पर ही जा रहे थे। यहां इंटरव्यू के समय शाहरुख ने कहा कि मैंने लंदन में जस्टिन बीबर को ‘आई हॉक’ पर चलते देखा था और वहीँ से इस पर चलने का आईडिया आया। मैंने अपनी फिल्म के गाने ‘टुकुर टुकुर’ में भी इसका इस्तेमाल किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
घुटने का दर्द, शाहरुख खान, दिलवाले, फिल्म, Knee Pain, Shahrukh Khan, Dilwale, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com