मुंबई:
सुपरस्टार शाहरुख खान को आज फ्रांस के शीर्ष नागरिक सम्मान ‘नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया। फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेंट फेबियस ने शाहरुख को यहां एक समारोह में इस सम्मान से नवाजा।
शाहरुख ने इस मौके पर कहा, मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए शुक्रगुजार हूं। आज मेरी मां का जन्मदिन है और यदि वह जिंदा होती तो मुझे यह सम्मान पाते देख बहुत खुश होती। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि सैकड़ों फिल्मकारों की ओर से यह सम्मान ग्रहण कर रहा हूं। इससे पहले अमिताभ बच्चन को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, शाहरुख को फ्रांस अवार्ड, फ्रांस का अवार्ड, Shah Rukh Khan, Knight Of The Legion Of Honour