मुंबई : 'बॉलीवुड के बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान इस समय क्रोएशिया में अपनी फिल्म 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए हिन्दुस्तान में पत्नी गौरी खान के फैशन कला कौशल की प्रदर्शनी का हिस्सा बनने से चूक गए, लेकिन शाहरुख ने सोशल मीडिया पर गौरी के लिए उत्साहवर्द्धक संदेश ज़रूर लिखे।
शाहरुख खान ने अपनी चिरपरिचित शैली में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "सत्या पॉल के लिए गौरी की कलाकारी... उनकी उपलब्धि पर मुझे गर्व है... उनकी सराहना कर पाने के लिए वहां मौजूद नहीं हूं..."
गौरी खान एक रचनात्मक व्यवसायी हैं। उन्होंने फैशन डिज़ाइनर सत्या पॉल की 30वीं वर्षगांठ के लिए 'ए ट्रॉपिकल वंडर' नाम से संग्रह तैयार किया, जिसकी प्रदर्शनी लैक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2015 के दौरान की गई।
शाहरुख खान क्रोएशिया के डबरोव्निक में फिल्म 'फैन' की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने वहीं से ट्विटर पर लिखा, "व्यस्तता भरा दिन... 'फैन' के बाल कलाकार काफी मेहनती हैं... मैं परेशान करता हूं, तब भी मुस्कुराते हैं... लेकिन फीफा खेल में उनका कोई जवाब नहीं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं