विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

रोमांटिक फिल्म के लिए शाहरुख और इम्तियाज का मेल है जबरदस्‍त : अनुष्का शर्मा

रोमांटिक फिल्म के लिए शाहरुख और इम्तियाज का मेल है जबरदस्‍त : अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी अगली फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी और अभिनेत्री का कहना है कि उनके लिए एक और अच्छी बात यह है कि फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं जो बेहतरीन प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
 

हालांकि अनुष्का ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘‘रब ने बना दी जोड़ी’’ से शाहरुख खान के साथ ही की थी। लेकिन 28 वर्षीय अभिनेत्री इसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्म नहीं मानती हैं। बाद में उनकी जोड़ी दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की फिल्म ‘‘जब तक है जान’’ में नजर आई थी लेकिन फिल्म की कहानी मुख्य रूप से इन दोनों पर केंद्रित नहीं थी।
 

अनुष्का ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से शाहरुख के साथ एक रोमांटिक फिल्म करना चाहती थी। ‘‘रब ने बना दी जोड़ी’’ पूरी तरह से रोमांटिक फिल्म नहीं थी। इम्तियाज की फिल्म आकषर्क, आनंदमय और रोमांटिक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इम्तियाज, पुरुष-महिला के रिश्ते को गहराई से समझते हैं। शाहरुख, रोमांस के किंग हैं, उन्होंने एक पूरी पीढ़ी को प्यार की परिभाषा को फिर से समझाया है।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्‍का शर्मा, शाहरुख खान, इम्तियाज अली, रोमांटिक फिल्‍म, बॉलीवुड, Anushka Sharma, Shah Rukh Khan, Shahrukh Khan, Imtiyaz Ali, Romantic Films, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com