बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने घोषणा की है कि इम्तियाज अली के साथ बन रही उनकी आगामी फिल्म की टीम में कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी जुड़ रही है.
50 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को सोशल मीडिया में वैभवी मर्चेंट के जुड़ने की खबर दी. यही नहीं उन्हें वैभवी से एक शिकायत भी है और यह शिकायत उन्होंने खुलेआम सोशल मीडिया पर की है.
अपने ट्वीट में शाहरुख ने कहा, 'उन्होंने कहा वे हॉटेस्ट डायरेक्टर और हॉटेस्ट प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही हैं. लेकिन हॉटेस्ट एक्टर के बारे में कुछ नहीं कहा!' बस फिर क्या था वैभवी मर्चेंट फेसबुक पर ट्रेंड करने लगी.
फिल्म जिसे अंतरिम तौर पर 'द रिंग' कहा जा रहा है, उसे शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' प्रोड्यूस कर रही है और फिल्म में अनुष्का शर्मा भी काम कर रही हैं.
शाहरुख खान और वैभवी मर्चेंट ने इससे पहले 'जब तक है जान' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. यही नहीं वैभवी ने हाल में शाहरुख को फिल्म 'फैन' में भी कोरियोग्राफ किया है.
यूरोपीय शहर पराग में इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख खान ने सेट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
50 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को सोशल मीडिया में वैभवी मर्चेंट के जुड़ने की खबर दी. यही नहीं उन्हें वैभवी से एक शिकायत भी है और यह शिकायत उन्होंने खुलेआम सोशल मीडिया पर की है.
अपने ट्वीट में शाहरुख ने कहा, 'उन्होंने कहा वे हॉटेस्ट डायरेक्टर और हॉटेस्ट प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही हैं. लेकिन हॉटेस्ट एक्टर के बारे में कुछ नहीं कहा!' बस फिर क्या था वैभवी मर्चेंट फेसबुक पर ट्रेंड करने लगी.
@vmvmvmvmvm said she is working with the hottest director & producer of India. Didn’t say the hottest actor!Hmmm! pic.twitter.com/rNTq8F7Npc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 22, 2016
फिल्म जिसे अंतरिम तौर पर 'द रिंग' कहा जा रहा है, उसे शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' प्रोड्यूस कर रही है और फिल्म में अनुष्का शर्मा भी काम कर रही हैं.
शाहरुख खान और वैभवी मर्चेंट ने इससे पहले 'जब तक है जान' और 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. यही नहीं वैभवी ने हाल में शाहरुख को फिल्म 'फैन' में भी कोरियोग्राफ किया है.
यूरोपीय शहर पराग में इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख खान ने सेट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉलीवुड, शाहरुख खान, इम्तियाज अली, कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट, सोशल मीडिया, Shah Rukh Khan, Vaibhavi Merchant, Bollywood, Imtiaz Ali, Social Media