विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2013

शाहरुख खान बने गोविंदा, फोड़ी दही हांडी

शाहरुख खान बने गोविंदा, फोड़ी दही हांडी
दही हांडी फोड़ते हुए शाहरुख खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेता शाहरुख खान ने मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक समारोह में न सिर्फ 'गोविन्दा' की मुख्य भूमिका निभाई, बल्कि परम्परागत 'दही-हांडी' उत्सव में भी भाग लिया।
मुंबई: बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने मुंबई में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक समारोह में न सिर्फ 'गोविन्दा' की मुख्य भूमिका निभाई, बल्कि परम्परागत 'दही-हांडी' उत्सव में भी भाग लिया।

इस मौके पर मौजूद हज़ारों लोगों की भीड़ के बीच शाहरुख खान ने कुछ मराठी गीतों पर नाच भी दिखाया, और अपनी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय डायलॉग भी सुनाए। शाहरुख खान ने वहां मौजूद कृष्णभक्तों से महिलाओं और मां-बाप का सम्मान करने की भी अपील की, जिसके बाद श्रोताओं ने जोरदार तालियां बजाईं।

हाल ही में शाहरुख खान की रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज़ हुई थी, जो काफी हिट रही है। कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे इस फिल्म का एक चर्चित संवाद 'डोन्ट अंडर-एस्टिमेट द पॉवर ऑफ ए कॉमन मैन' दर्शकों के बीच सचमुच कारगर साबित हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, कृष्ण जन्माष्टमी, शाहरुख खान गोविन्दा, शाहरुख खान दही-हांडी, Janmashtami, Shah Rukh Khan, Srk Dahi Handi, Srk Govinda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com