विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2015

फिर लौटा शाहरुख-काजोल का रोमांस, 'दिलवाले' का 'गेरुआ...' सॉन्ग रिलीज

फिर लौटा शाहरुख-काजोल का रोमांस, 'दिलवाले' का 'गेरुआ...' सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं, रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में। हाल ही में इसका पहला गाना 'गेरुआ' रिलीज हुआ, जिसे देखकर 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'सूरज हुआ मद्धम...' की याद आ जाती है। हालांकि गाना पहली बार में ही देखने पर कानों और आंखों को एक सुकून दे रहा है। इस गाने में शाहरुख और काजोल के बीच की रोमांटिक कैमेस्ट्री को दिखाने की कोशिश की गई है।

कुछ दिन पहले आया था 'दिलवाले' का ट्रेलर
हालांकि 'दिलवाले' का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया, जिसमें शाहरुख और काजोल के बीच रोमांटिक इमेज से अलग तरह का संवाद दिखाया गया है। इसमें काजोल से शाहरुख कहते दिख रहे हैं कि ' मीरा अपनी शक्ल मत दिखाना, नहीं तो मार दूंगा।

पांच साल बाद फिर परदे पर साथ-साथ
वैसे काजोल और शाहरुख की जोड़ी 'माई नेम इज खान' के रिलीज होने के पांच साल बाद सामने आ रही है। वहीं उनकी सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं। अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी क्या कमाल दिखाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलवाले, शाहरुख खान, काजोल, गेरुआ, Dilwale, ShahRukh Khan, Kajol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com