विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

बॉक्स ऑफिस पर अब नहीं टकराएगी शाहरुख की 'रईस' और ऋतिक की 'काबिल'

बॉक्स ऑफिस पर अब नहीं टकराएगी शाहरुख की 'रईस' और ऋतिक की 'काबिल'
फिल्म से ली गई तस्वीर
मुंबई: शाहरुख खान और ऋतिक रोशन बॉक्स ऑफिस पर अब नहीं टकराएंगे। खबर है कि इन दोनों की फ़िल्म 'क़ाबिल' और 'रईस' अब एक ही दिन रिलीज़ नहीं होगी। ये दोनों फिल्में अलग-अलग तारीख़ पर रिलीज़ होंगी। बताया जा रहा है कि अब 26 जनवरी को शाहरुख़ की फिल्म को रिलीज़ करने के लिए राकेश रोशन ने रास्ता साफ कर दिया है। ऋतिक की फिल्म 'क़ाबिल' और शाहरुख़ की फिल्म 'रईस' 26 जनवरी को रिलीज़ होनी थी। इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर टकराव को टालने की कोशिश हो रही थी।

5 घंटे की लंबी मुलाकात के बाद लिया गया निर्णय
बताया जा रहा है कि इस टकराव को रोकने के लिए शाहरुख, फरहान अख़्तर और 'रईस' के निर्माता रितेश सिधवानी जुहू स्थित ऋतिक के घर पहुंचे। यहां ये सब ऋतिक और 'क़ाबिल' के निर्माता राकेश रोशन से मिले। इनकी यह मुलाक़ात क़रीब 5 घंटे तक चली और 5 घंटे की लंबी मुलाकात के बाद निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को शाहरुख आएंगे बॉक्स ऑफिस पर और ऋतिक की फिल्म 'क़ाबिल' किसी और तारीख़ पर आएगी।

शाहरुख ने ट्वीट कर दी जानकारी
शाहरुख ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ख़ुशी ज़ाहिर की और जानकारी दी। शाहरुख़ ने ट्वीट कर कहा, 'दोस्त, मेंटोर और फ़ैमिली से कई दिनों बाद मुलाक़ात हुई। रोशन साहब ने हमसे कहा कि ज्यादा करना ज़रूरी नहीं, एक सही करना ज़रूरी है। शुक्रिया सर।'

ईद के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली थी 'रईस'
आपको बता दें कि इन फिल्मों के टकराव पर ईद के समय शाहरुख़ ने कहा था कि उनके बीच बातचीत चल रही है। वहीं मोहन जोदड़ो के प्रमोशन के समय ऋतिक ने इस मुद्दे पर कहा था कि मैं और शाहरुख़ कलाकार हैं। रिलीज़ की ज़िम्मेदारी निर्माताओं पर छोड़ देनी चाहिए। ऐसे में अब मामला सुलझता दिख रहा है और अकेले रिलीज़ करने के लिए शाहरुख़ के लिए रास्ता साफ हुआ है, क्योंकि इससे पहले 'रईस' ईद के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर यशराज फिल्म्स ने 'सुलतान' को भी ईद पर रिलीज़ करने का फ़ैसला लिया और 'रईस' को ईद छोड़नी पड़ी। ईद के मौके पर 'सुल्तान' रिलीज़ हुई और बड़ी हिट हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस, रईस, काबिल, फिल्म, Shahrukh Khan, Hrithik Roshan, Box Office, Raees, Kaabil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com