विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

शबाना ने 'हाइवे' के लिए आलिया को सराहा

शबाना ने 'हाइवे' के लिए आलिया को सराहा
फाइल फोटो
मुंबई:

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी 'हाइवे' फिल्म में आलिया भट्ट के अभिनय से इस कदर प्रभावित हुईं कि वह 20 वर्षीया अभिनेत्री और उनके माता-पिता को बधाई देने सीधे उनके आवास पर पहुंच गईं। फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं।

कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित शबाना भारत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानी गई हैं। वह अभिनय के मामले में आलिया को अपनी असल उत्तराधिकारी के रूप में देखती हैं। दिलचस्प बात यह है कि आलिया के फिल्म निर्माता-निर्देशक पिता महेश भट्ट ने 'हाईवे' में आलिया के अभिनय की तुलना शबाना की 1982 की चर्चित फिल्म 'अर्थ' से की थी।

'अर्थ' में अपने जबर्दस्त अभिनय की बदौलत राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वालीं शबाना, महेश भट्ट की उस टिप्पणी से सहमत हैं।

शबाना ने कहा, हाइवे' देखने के बाद मैं और जावेद अख्तर सीधे आलिया के घर गए। हम दोनों उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हुए। मुझे उस पर बहुत नाज है। शबाना ने आलिया के पिता द्वारा की तुलना का जरा बुरा नहीं माना।  

उन्होंने कहा, महेश ने यह बात हल्के में नहीं कही है और ना ही इसलिए कही, क्योंकि आलिया उनकी बेटी है। उन्होंने मेरे अभिनय से आलिया के अभिनय की तुलना इसलिए की क्योंकि वह वास्तव में जानते हैं कि लड़की ने अपने अभिनय कौशल के दम पर बहुत जल्द स्वयं को साबित कर दिया है। आलिया की सौतेली बहन पूजा भट्ट शायद उन्हें लेकर एक फिल्म बनाएं।

पूजा ने कहा, अगर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने आलिया को बतौर युवा अभिनेत्री लॉन्च किया तो 'हाइवे' ने उन्हें बतौर एक अभिनेत्री लांच किया है। मुझे उस पर बहुत गर्व है। मैं हमेशा इम्तियाज की शुक्रगुजार रहूंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शबाना आजमी, आलिया भट्ट, हाइवे, Shabana Azmi, Alia Bhatt, Highway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com