विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

कल नींद से जागेंगे आलिया और शाहिद कपूर, दिखेगी @Shaandaar झलक

कल नींद से जागेंगे आलिया और शाहिद कपूर, दिखेगी @Shaandaar झलक
मुंबई: शहिद कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'शानदार' की पहली झलकी बुधवार को जारी होगी। फिल्म निर्माता करण जौहर हालांकि इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की एक झलक पहले ही पेश कर चुके हैं।

करण ने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आलिया और शहिद की एक तस्वीर साझा की और लिखा कि फिल्म की पहली झलकी बुधवार को आएगी। तस्वीर में आलिया और शहिद को रोमांटिक सीन की पृष्ठभूमि में देखा जा सकता है।
  तस्वीर में आलिया लकड़ी के बेंच पर सोती नजर आ रही हैं तो शाहिद का सिर आलिया की कोहनी पर है। फिल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल निर्देर्शित 'शानदार' में पंकज कपूर और संजय कपूर जैसे सितारे भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शहिद कपूर, आलिया भट्ट, शानदार, करण जौहर, रोमांटिक कॉमेडी, फिल्म, Shaandaar, Karan Johar, First Look, Shahid Kapoor, Aalia Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com