विद्या बालन का फाइल फोटो
यूपी/थानापुर:
अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा कि उनकी अगली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' होगी। फिल्म वेलेंटाइन डे के दिन प्रदर्शित होगी।
विद्या ने संवाददाताओं को बताया, मेरी अगली फिल्म अगले साल 14 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। इसमें मेरे साथ फरहान अख्तर हैं। हम शूटिंग करीब-करीब पूरी कर चुके हैं। सिर्फ दो दिन का काम बाकी है।
उन्होंने निहार नेचुरल्स शांति आंवला के 'छोटे कदम प्रगति की ओर' के तहत बाल शिक्षा की एक पहल के हिस्से के रूप में थानापुर का दौरा किया। निहार नेचुरल्स शांति आंवला भारत के एक गैर सरकारी संगठन क्राई के सहयोग से यह पहल कर रहा है।
इस पहल को बीते साल लॉन्च किया गया था। उस समय बालों की देखरेख के इस ब्रांड की एंबेसडर रहीं अभिनेत्री ने राज्य के मिर्जापुर जिले के लूसा गांव का दौरा किया था। विद्या की आखिरी प्रदर्शित फिल्म 'घनचक्कर' थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
साकेत चौधरी द्वारा बनाई जा रही फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' एक रोमांटिक कॉमेडी है।
विद्या ने संवाददाताओं को बताया, मेरी अगली फिल्म अगले साल 14 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है। इसमें मेरे साथ फरहान अख्तर हैं। हम शूटिंग करीब-करीब पूरी कर चुके हैं। सिर्फ दो दिन का काम बाकी है।
उन्होंने निहार नेचुरल्स शांति आंवला के 'छोटे कदम प्रगति की ओर' के तहत बाल शिक्षा की एक पहल के हिस्से के रूप में थानापुर का दौरा किया। निहार नेचुरल्स शांति आंवला भारत के एक गैर सरकारी संगठन क्राई के सहयोग से यह पहल कर रहा है।
इस पहल को बीते साल लॉन्च किया गया था। उस समय बालों की देखरेख के इस ब्रांड की एंबेसडर रहीं अभिनेत्री ने राज्य के मिर्जापुर जिले के लूसा गांव का दौरा किया था। विद्या की आखिरी प्रदर्शित फिल्म 'घनचक्कर' थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
साकेत चौधरी द्वारा बनाई जा रही फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' एक रोमांटिक कॉमेडी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं