विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

सनी लियोनी की सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' को सेंसर ने किया पास, दिसंबर में होगी रिलीज

सनी लियोनी की सेक्स-कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' को सेंसर ने किया पास, दिसंबर में होगी रिलीज
सनी लियोनी (फाइल फोटो)
मुंबई: लेखक और फिल्मकार मिलाप जावेरी की फिल्म 'मस्तीजादे' 4 दिसंबर को रिलीज होगी। वह अपनी इस सेक्स-कॉमेडी फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

जावेरी ने बुधवार को ट्वीट किया, "चार दिसंबर सबसे बेहतरीन दिन है। उस दिन मेरी पत्नी का जन्मदिन है और मेरी फिल्म 'मस्तीजादे' भी रिलीज हो रही है।"

निर्देशक की इस सेक्स-कॉमेडी फिल्म में सनी लियोनी दोहरी भूमिका में हैं। इस फिल्म में वीर दास और तुषार कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इससे पहले खबर थी कि इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से इसकी कामोत्तेजक विषय-वस्तु के कारण मंजूरी नहीं मिली थी। पहले यह फिल्म मई में नहीं रिलीज होनी थी।

लंबे इंतजार के बाद फिल्म को आखिरकार अगस्त में मंजूरी मिल गई।

गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग के समय सनी लियोनी को काम को देखकर कहा था कि लियोनी में उन्हें हिंदी सिनेमा की नंबर वन अभिनेत्री नजर आती हैं।

तुषार ने कहा था, 'सनी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं और इतनी ही अच्छी इंसान भी। वह बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री हैं, इसलिए मुझे लगता है कि 'मस्तीजादे' फिल्म खूब सफल होगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मस्तीजादे, सनी लियोनी, तुषार कपूर, मिलाप जावेरी, सेक्स-कॉमेडी फिल्म, बॉलीवुड, Mastizaade, Sunny Leone, Tushar Kapoor, Milap Zaveri, Sex-comedy Film, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com