गायब अभिनेत्री लैला खान मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने फिल्म 'वफ़ा' के निर्माता राकेश सावंत को पूछताछ के लिए बुलाया है।
कई महीनों से गायब लैला खान फिल्म वफा की हीरोइन थीं।
एक फिल्म ऐक्ट्रेस की गुमशुदगी ने कई राज्यों की पुलिस को परेशान कर रखा है। लैला खान नाम की इस अभिनेत्री को मुंबई से लेकर जम्मू−कश्मीर पुलिस भी खोज रही है। मामले में मुंबई एटीएस ने फ़िल्म निर्माता राकेश सावंत को पूछताछ के लिए तलब किया है।
लैला खान अपने पूरे परिवार के साथ पिछले साल से ही लापता है।
जम्मू−कश्मीर पुलिस का कहना है कि लैला खान के साथ परवेज अहमद नाम का एक शख्स है जिसके रिश्ते आंतकियों से हो सकते हैं।
इस सिलसिले में मुंबई एटीएस की एक टीम जम्मू में जांच कर रही है।
लैला खान एक हिंदी फिल्म 'वफा' में बतौर हीरोइन काम कर चुकी है। लिहाज उसकी तलाश में लगी मुंबई एटीएस अब उससे जुड़े सारे लोगों से पूछताछ कर रही है। इसमें 'वफा' के डायरेक्टर रहे राकेश सावंत भी हैं।
राकेश से मुंबई एटीएस ने लैला के बारे में कई सवाल पूछे।
राकेश का कहना है कि परवेज के कामकाज को लेकर उन्हें भी शक रहा है।
कई महीनों से गायब लैला खान फिल्म वफा की हीरोइन थीं।
एक फिल्म ऐक्ट्रेस की गुमशुदगी ने कई राज्यों की पुलिस को परेशान कर रखा है। लैला खान नाम की इस अभिनेत्री को मुंबई से लेकर जम्मू−कश्मीर पुलिस भी खोज रही है। मामले में मुंबई एटीएस ने फ़िल्म निर्माता राकेश सावंत को पूछताछ के लिए तलब किया है।
लैला खान अपने पूरे परिवार के साथ पिछले साल से ही लापता है।
जम्मू−कश्मीर पुलिस का कहना है कि लैला खान के साथ परवेज अहमद नाम का एक शख्स है जिसके रिश्ते आंतकियों से हो सकते हैं।
इस सिलसिले में मुंबई एटीएस की एक टीम जम्मू में जांच कर रही है।
लैला खान एक हिंदी फिल्म 'वफा' में बतौर हीरोइन काम कर चुकी है। लिहाज उसकी तलाश में लगी मुंबई एटीएस अब उससे जुड़े सारे लोगों से पूछताछ कर रही है। इसमें 'वफा' के डायरेक्टर रहे राकेश सावंत भी हैं।
राकेश से मुंबई एटीएस ने लैला के बारे में कई सवाल पूछे।
राकेश का कहना है कि परवेज के कामकाज को लेकर उन्हें भी शक रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं