
हॉलीवुड के एक्शन स्टार आर्नोल्ड श्वार्जनेगर भले ही अपनी पत्नी मारिया श्राइवर से तलाक ले रहे हों, लेकिन इसके बावजूद दोनों क्रिसमस समारोह में साथ-साथ दिखे।
एक वेबसाइट के मुताबिक श्वार्जनेगर परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा कि श्वार्जनेगर और श्राइवर ने कैलिफोर्निया के ब्रेंटवुड स्थित अपने घर में बच्चों के साथ काफी वक्त बिताया। सूत्र के मुताबिक इसके अलावा श्वार्जनेगर और श्राइवर ने स्टेपल्स सेंटर में लॉस एंजिलिस लेकर्स एनबीए टीम का सत्र का पहला मुकाबला भी साथ-साथ देखा। इससे पहले यह दम्पति जुलाई में श्वार्जनेगर के 64वें जन्मदिन की पार्टी में साथ-साथ दिखे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं