विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

77 की उम्र में इस एक्टर का ऐसा एक्शन गश खा जाएंगे सलमान, शाहरुख और ऋतिक, 12 जून को नेटफ्लिक्स पर मचाएगा गदर

नेटफ्लिक्स पर 77 साल का ये हीरो फिर से वापसी कर रहा है. इसकी वेब सीरीज का पहला सीजन हिट रहा था. अब ये दूसरे सीजन के साथ गदर काटने आ रहा है.

77 की उम्र में इस एक्टर का ऐसा एक्शन गश खा जाएंगे सलमान, शाहरुख और ऋतिक, 12 जून को नेटफ्लिक्स पर मचाएगा गदर
77 साल के एक्शन हीरो की वेब सीरीज के पार्ट का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स ने अपनी लोकप्रिय एक्शन-कॉमेडी सीरीज फुबर के दूसरे सीजन का पहला ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की दमदार वापसी और द मैट्रिक्स फेम कैरी-ऐन मॉस की नई एंट्री नजर आ रही है. फुबर सीजन 2 का प्रीमियर 12 जून को होगा, जो फादर्स डे के ठीक समय पर रिलीज हो रहा है. फुबर सीजन 2 ट्रेलर में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने फैंस के लिए खास सरप्राइज दिया है, जिसमें वह अपनी आइकॉनिक फिल्म द टर्मिनेटर के डायलॉग 'आय एम बैक' कहते नजर आ रहे हैं.

फुबर का पहला सीजन 2023 में रिलीज हुआ था. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने तुरंत दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया था. फुबर के पहले सीजन 1 में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और मोनिका बारबारो जैसे सितारों ने दर्शकों का दिल जीता था.

फुबर सीजन 2 ट्रेलर में कैरी-ऐन मॉस एक पूर्व ईस्ट जर्मन जासूस ग्रेटा के किरदार में हैं, जो अर्नोल्ड श्वार्जनेगर के साथ रोमांचक एक्शन और रोमांस फरमाती नजर आ रही हैं. ग्रेटा का लक्ष्य तीसरा विश्व युद्ध शुरू करना और दुनिया को खत्म करना है, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाता है. ट्रेलर में कार चेज, शूटआउट और फाइट सीन की भरमार है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com