विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

सायशा सैगल को पसंद है रोमांस पर आधारित फिल्में, करण जौहर के साथ करना चाहती हैं काम

सायशा सैगल को पसंद है रोमांस पर आधारित फिल्में, करण जौहर के साथ करना चाहती हैं काम
मुंबई: फिल्म ‘शिवाय’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सायशा सैगल का कहना है कि उन्हें रोमांस पर आधारित फिल्में बहुत पसंद है और वह निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ देखना चाहती हैं.
 

‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक ही दिन रिलीज हुई थी. 19 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा है कि वह करण जौहर की फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और भविष्य में उनके साथ काम करना चाहती हैं.
 

सायशा ने  कहा, ‘‘मैंने अभी तक ‘ऐ दिल है मुश्किल’ नहीं देखी है, लेकिन मैं जल्द ही इसे देखूंगी. मैं वास्तव में करण जौहर की फिल्में बहुत पसंद करती हूं. करण मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं. मुझे रोमांस पर आधारित फिल्में बहुत पसंद है.’’
 

वह संजय लीला भंसाली, राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली, मणि रत्नम और शूजित सिरकर जैसे अन्य निर्देशकों के साथ भी काम करना चाहती हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सायशा सैगल, रोमांस फिल्में, करण जौहर, शिवाय, Romance Movies, Karan Johar, Shivaay, Sayesha Saigal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com