विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2013

‘सत्याग्रह’ ने मेरे भीतर की अभिनेत्री को बाहर निकाला : अमृता राव

‘सत्याग्रह’ ने मेरे भीतर की अभिनेत्री को बाहर निकाला : अमृता राव
अमृता राव का फाइल फोटो
नई दिल्ली: ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’ और ‘वेल्कम टू सज्जनपुर’ जैसी फिल्मों में एक सीधी सादी लड़की का किरदार निभा चुकी अभिनेत्री अमृता राव इन दिनों प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में अपना विद्रोही तेवर दिखाने की तैयारी में हैं।

यह 32 वर्षीय अभिनेत्री अपने पुराने किरदारों को लेकर खुश तो हैं, लेकिन वह कहती हैं कि उन्हें आनी वाली इस पॉलीटिकल-थ्रिलर में अपने प्रदर्शन पर विशेष ‘गर्व’ है।

अमृता ने कहा, ‘‘मैंने बहुत सारी फिल्में की हैं, जिसे लेकर मैं खुश हूं, लेकिन इस एक पर (सत्याग्रह) मुझे गर्व है। एक अभिनेत्री होने के नाते इस देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली भूमिका निभाना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। यह एक बेहद संवेदशील विषय है। यह युवाओं के गुस्से को महसूस करने जैसा था। फिल्म की शूटिंग के दौरान कई ऐसे भी मौके आए, जब आज देश में हो रही घटनाओं को देखकर हर किसी में निराशा थी। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अजरुन रामपाल, मनोज वाजपेयी और करीना कपूर खान जैसे मशूहर सितारों से सजी यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सत्याग्रह, अमृता राव, बॉलीवुड न्यूज, Satyagraha, Amrita Rao