विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

संजय लीला भंसाली की टीम का आश्वासन, 'पद्मावती' में नहीं होंगे आपत्तिजनक दृश्य

संजय लीला भंसाली की टीम का आश्वासन, 'पद्मावती' में नहीं होंगे आपत्तिजनक दृश्य
संजय लीला भंसाली बना रहे हैं चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर फिल्म.
नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'पद्मावती' को लेकर चल रहे विवाद के बीच उनकी टीम ने कहा है कि फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य नहीं होंगे. जयपुर में प्रेस को संबोधित करते हुए फिल्म की टीम ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का नहीं है. टीम ने लिखित में सफाई दी है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं फिल्माया गया है और न ही कोई ड्रीम सीक्वेंस है. बताते चलें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान शुक्रवार को राजपूत करणी सेना ने सेट हंगामा मचाया था और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी की थी.

टीम के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने नवंबर में राजपूत सभा के सदस्यों के सामने इस बारे में साफ बात की थी. टीम द्वारा एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है जिसमें लिखा है, 'जैसा की आपसे चर्चा हुई थी हम यह साफ करना चाहते हैं कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कोई रोमांटिक दृश्य या ड्रीम सीक्वेंस नहीं फिल्माए गए हैं.'
 
padmavati sanjay leela bhansali
                                              भंसाली प्रोडक्शंस की तरफ से जारी किया गया पत्र.

इस पत्र में आगे लिखा है, 'रिसर्च और फिल्म मेकिंग के दौरान हमने पूरी सावधानी बरती है और हमें विश्वास है कि फिल्म देखने के बाद मेवाड़ के लोगों को फिल्म पर गर्व होगा. हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते और फिल्म निर्माण के दौरान सामाजिक संगठन और स्थानीय लोगों के सहयोग के हम आभारी होंगे.'

पत्र में आगे राजपूत संगठनों से अनुरोध किया गया है कि फिल्म की प्रोडक्शन टीम और कलाकारों को कोई नुकसान न पहुंचाया जाए. करणी सेना का आरोप था कि फिल्म में इतिहास को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है. इस घटना के बाद पूरा बॉलीवुड भंसाली के समर्थन में खड़ा हुआ था, अभिनेता सुशांत सिंह सिंह राजपूत ने फिल्म के समर्थन में अपने नाम से सरनेम भी हटा लिया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह रावल की भूमिका निभा रहे हैं. राजपूत करण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com