विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

अदनान सामी बोले, सलमान की वजह से 'बजरंगी भाईजान' में गाया 'भर दो झोली..'

अदनान सामी बोले, सलमान की वजह से 'बजरंगी भाईजान' में गाया 'भर दो झोली..'
मुंबई: 'दबंग' सलमान खान का हर आमोखास मुरीद है। उनकी नई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में 'भर दो झोली मेरी' कव्वाली गाने वाले पाकिस्तानी गायक अदनान सामी कहते हैं कि उन्होंने यह गाना सलमान की वजह से गाया।

अदनान ने न सिर्फ कव्वाली गाया, बल्कि इसमें एक कव्वाल के रूप में अभिनय भी किया। वह एक कार्यक्रम में अपनी इस विशेष प्रस्तुति के प्रदर्शन के लिए मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मेरा सलमान के साथ एक प्यारा सा रिश्ता और दोस्ती है। पठान होने के नाते हमारे लिए दोस्ती और रिश्तों के बीच पैसा कभी नहीं आता। मैंने यह गाना उनके प्रति मेरे प्यार की वजह से गाया और किसी वजह से नहीं।'

अदनान ने यहां तक कहा कि गाना गाने से पहले उनकी सिर्फ एक 'शर्त' थी कि सलमान उन पर स्नेह बरसाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बजरंगी भाईजान, अदनान सामी, भर दो झोली मेरी, Salman Khan, Bajrangi Bhaijan, Adnan Sami, Bhar Do Jholi Meri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com