विज्ञापन
This Article is From May 27, 2013

'मेंटल' की शूटिंग में फिलहाल सना खान की जरूरत नहीं

'मेंटल' की शूटिंग में फिलहाल सना खान की जरूरत नहीं
मुंबई: अभिनेत्री सना खान का नाम 15 वर्षीया एक किशोरी के कथित अपहरण में शामिल होने के बाद से वह कहीं ओझल हो गईं हैं, लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी से अभिनेता सलमान खान की फिल्म मेंटल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

फिल्म के निर्माता-निर्देशक सोहेल खान ने कहा, मुझे भी सना के बारे में अखबारों से ही पता चला। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं है कि उसके साथ क्या हुआ है। वैसे भी मुझे अगले एक महीने तक शूटिंग में उसकी जरूरत नहीं है। तब तक मैं आशा करता हूं कि उसकी परेशानियां सुलझ चुकी होंगी।

सना रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 6' का हिस्सा थीं, जिसकी मेजबानी अभिनेता सलमान खान ने की थी। फिल्म में सना की भूमिका ज्यादा बड़ी नहीं है।

एक सूत्र के अनुसार, फिल्म के महत्वपूर्ण किरदारों में अभिनेत्री तब्बू और डेजी शाह हैं। सलमान ने शो के दौरान उन्हें किसी फिल्म में भूमिका दिलवाने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा किया। जब तक कोई बड़ी बात न हो और बहुत जरूरी न हो जाए, सलमान और सोहेल सना को फिल्म से नहीं निकालेंगे। लेकिन यदि ऐसा करना भी पड़ा तो फिल्मकार के सामने कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि सना के साथ अब तक बमुश्किल कुछ ही दृश्य फिल्माए गए हैं।

सना के एक 15 वर्षीया किशोरी के कथित अपहरण में शामिल होने की खबर पिछले शुक्रवार को मीडिया में आई। खबरों के मुताबिक, अपहरण का आरोप लगने के बाद से सना का कोई अता-पता नहीं है। कहा जा रहा है कि चचेरे भाई नवेद खान से विवाह का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किशोरी का अपहरण किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सना खान, सोहेल खान, मेंटल, सलमान खान, Sohail Khan, Mental, Sana Khan, Salman Khan, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com