विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के शीर्षक को लेकर विवाद

सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के शीर्षक को लेकर विवाद
मुजफ्फरनगर: विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के एक समूह ने ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के खिलाफ प्रदर्शन किया।

समूह ने नारेबाजी करते हुए फिल्म का शीर्षक बदलने की मांग की, क्योंकि इससे हिन्दू भावनाएं आहत हो रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म का शीषर्क ना बदलने पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने और फिल्म का प्रदर्शन रोकने की धमकी भी दी है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के एक व्यक्ति ने फिल्म के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी। उसने सलमान, निर्माता कंपनी और निर्देशक कबीर खान को कानूनी नोटिस जारी कर फिल्म के शीर्षक से 'भाईजान' शब्द और फिल्म से कुछ आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की है।

फिल्म में सलमान बजरंग बली के भक्त बने हैं, जो एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके घरवालों के पास पहुंचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, बजरंगी भाईजान, बजरंगी भाईजान का शीर्षक, सलमान खान, कबीर खान को नोटिस, VHP, Bajrangi Bhaijaan, Bajrang Dal, Bajrangi Bhaijaan Tittle, Salman Khan, Legal Notice To Kabir Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com