मुंबई:
कश्मीर में अपनी आने वाली फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की करीब 10 दिन की शूटिंग पूरी कर सलमान खान जैसे ही मुंबई पहुंचे, उन्हें कोर्ट जाना पड़ा। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे सेशन कोर्ट में सलमान अपनी ज़मानत के चंद ज़रूरी काग़ज़ात पर साइन करने पहुंचे।
8 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए हिट एंड रन मामले में सलमान को मिली पांच साल की सज़ा पर रोक लगाते हुए ज़मानत दे दी थी। कोर्ट ने सलमान को ट्रायल कोर्ट में 30 हज़ार रुपये का नया बॉन्ड भरकर ज़मानत लेने को कहा था।
अपनी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की सोनमर्ग और पहलगाम में शूटिंग पूरी कर सलमान मंगलवार को कश्मीर से मुंबई पहुंचे। हिट एंड रन मामले में सलमान की सज़ा पर अब आगे की सुनवाई कोर्ट की गर्मियों की छुटि्यां खत्म होने के बाद होंगी।
8 मई को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए हिट एंड रन मामले में सलमान को मिली पांच साल की सज़ा पर रोक लगाते हुए ज़मानत दे दी थी। कोर्ट ने सलमान को ट्रायल कोर्ट में 30 हज़ार रुपये का नया बॉन्ड भरकर ज़मानत लेने को कहा था।
अपनी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' की सोनमर्ग और पहलगाम में शूटिंग पूरी कर सलमान मंगलवार को कश्मीर से मुंबई पहुंचे। हिट एंड रन मामले में सलमान की सज़ा पर अब आगे की सुनवाई कोर्ट की गर्मियों की छुटि्यां खत्म होने के बाद होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं