विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

'सेल्फी ले ले' में सलमान संग काम करने का मौका

'सेल्फी ले ले' में सलमान संग काम करने का मौका
सलमान खान की फाइल फोटो
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'सेल्फी ले ले' के रीमिक्स में दिखने का मौका दे रहे हैं।

'बजरंगी भाईजान' के पहले गाने में सलमान ढेरों सेल्फी खींचते नजर आते हैं। अब इस गाने का रीमिक्स बनाया जा रहा है और सलमान इसमें अपने प्रशंसकों को काम करने का मौका दे रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, 'सलमान चाहते हैं कि प्रशंसक सेल्फी खींचे और उन्हें भेजें। उसके बाद वह खुद इन सेल्फी को देखेंगे और उनमें से कुछ को चुनेंगे।

हालांकि वह चाहते हैं कि प्रशंसक पहले मूल गाना देखें और उसके मुताबिक ही सेल्फी खींचे।' सूत्र ने बताया, 'चुने गए कुछ प्रशंसकों को 'सेल्फी ले ले' के रीमिक्स में काम करने का मौका मिलेगा।' फिल्म का पहला गाना जोया अख्तर निर्देशित 'दिल धड़कने दो' की रिलीज (पांच जून) के साथ रिलीज होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, फैंस, बजरंगी भाईजान, सेल्‍फी ले ले, Bollywood Superstar, Salman Khan, Bajrangi Bhaijaan, Selfie Le Le