विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2016

चाह कर भी सलमान, कटरीना की बहन ईसाबेल के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे

चाह कर भी सलमान, कटरीना की बहन ईसाबेल के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पा रहे
कटरीना कैफ और ईसाबेल कैफ
मुंबई: सलमान खान के लिए कहा जाता है कि वह बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो जिस किसी के सिर पर हाथ रख देते हैं वह कामयाब हो जाता है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे और लोग हैं जिन्हें सलमान ने स्टार बनाया है या उन्हें पहचान दिलाई। कटरीना कैफ़ उन्हीं में से एक हैं लेकिन सलमान चाह कर भी कैफ की बहन ईसाबेल के लिए अबतक कुछ ख़ास नहीं कर पाये हैं। कटरीना की छोटी बहन ईसाबेल भी भारत और बॉलीवुड के चक्कर लगा रही हैं। सलमान ने ईसाबेल के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट शुरू किया और फ़िल्म बनाई 'डॉक्टर कब्बी' जो 2014 में मुकम्मल भी हो गई।

कैनेडियाई निर्देशक जीन फ्रान्सिओस निर्देशित फ़िल्म 'डॉक्टर कब्बी' को भारत में रिलीज़ करने की कोशिश की गई। ऐसा माना जा रहा था कि इस फ़िल्म के बाद ईसाबेल का बॉलीवुड में पदार्पण हो जायेगा। सलमान ने 'डॉक्टर कब्बी' को भारत में रिलीज़ करने की कोशिश भी की लेकिन कुछ वजहों से यह फिल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। अब इंटरनेट के ज़रिए यह फ़िल्म किसी तरह भारत तक पहुंच रही है। सलमान ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि डॉक्टर कब्बी अब हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म अमेरिका और कनाडा में भी केवल डीवीडी पर ही रिलीज़ हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, ईसाबेल, कटरीना कैफ, Salman Khan, Isabel Kaif, Katrina Kaif, Doctor Kabbi