
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ईद पर रिलीज होगी.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ट्यूबलाइट' का टीजर अगले 5 दिनों में होगा रिलीज
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिखाई अपनी उत्सुकता
इस फिल्म में केमियो करते नजर आएंगे शाहरुख खान
'बजरंगी भाईजान', 'एक था टाइगर' जैसी हिट फिल्में देने के बाद सलमान और कबीर 'ट्यूबलाइट' के साथ तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म ईद से दो दिन पहले 23 जून को रिलीज हो रही है. इसमें सलमान के छोटे भाई सोहेल खान और चीनी स्टार झू झू जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस फिल्म में केमियो करते नजर आएंगे. इस फिल्म के अभी तक रिलीज किए हुए पोस्टर्स में सलमान खान काफी मासूम नजर आ रहे हैं.
ट्यूबलाइट पर बात करते हुए कबीर खान ने आईएएनएस को बताया, 'इस फिल्म में सलमान खान बिलकुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. अगर लोगों को लगता है कि 'बजरंगी भाईजान' में सलमान का रोल स्पेशल था तो इस फिल्म में आपको वह 5 गुना ज्यादा पसंद आएंगे.' यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के लिए मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका को छोड़कर विदेशी वितरण के अधिकार हासिल किए हैं. विदेशी क्षेत्र में सलमान खान फिल्म्स का वाईआरएफ के साथ यह पहला सहयोग है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं