विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2013

सलमान की 'जय हो' शानदार फिल्म होगी : आमिर खान

सलमान की 'जय हो' शानदार फिल्म होगी : आमिर खान
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता सलमान खान ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-साथ 7' में अपने दोस्त आमिर खान की फिल्म 'धूम 3' का प्रचार किया। 'दबंग' स्टार के इस सदाचार से आमिर शर्मिंदा हैं।

यहां शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में 48 वर्षीय 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने कहा, मैं पूरा श्रेय सलमान को दूंगा। कुछ समय पहले मैंने उनसे बात की थी और उन्हें बताया कि 'आपने मुझे पूरी तरह शर्मिंदा कर दिया और आप जो कर रहे हैं, हम उससे खुश हैं।

आमिर ने कहा, सलमान ने कहा, 'मैं जो कर रहा हूं मुझे करने दो'। लेकिन यह उनका प्यार और लगाव है। मैं आशा करता हूं कि मैं भी उनके लिए कुछ कर सकूं और मैं यकीनन करूंगा।

आमिर को सलमान अभिनीत 'जय हो' का बेसब्री से इंतजार है। वह मानते हैं कि फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के सह-अभिनेता सलमान पिछले कुछ वर्षों में एक अभिनेता के रूप में निखरे हैं। आमिर ने कहा, मुझे यकीन है कि 'जय हो' शानदार फिल्म होगी।

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी 'धूम 3' में कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, आमिर खान, धूम 3, जय हो, Aamir Khan, Salman Khan, Dhoom 3, Jai Ho