विज्ञापन
This Article is From May 06, 2015

'आप व्यक्ति के रूप में हीरा हैं' और 'हम जेल जाएंगे सनम', सोशल मीडिया पर छाए सलमान

'आप व्यक्ति के रूप में हीरा हैं' और 'हम जेल जाएंगे सनम', सोशल मीडिया पर छाए सलमान
नई दिल्ली: बॉलीवुड की कई हस्तियां और सलमान खान के प्रशंसक उनको मिली पांच साल की जेल की सजा से नाखुश हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले का बचाव किया है। अभिनेता को 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में सजा हुई है।

सलमान के प्रशंसकों ने उनके द्वारा किए गए मानवीय प्रयासों और अच्छे कामों का हवाला देकर उनका निष्ठापूर्वक बचाव किया है, जबकि अन्य का कहना है कि कानून को दोषी की प्रोफाइल पर ध्यान दिए बिना अपना काम करना चाहिए।

49 वर्षीय अभिनेता इस वक्त अपने करियर के शीर्ष पर है और उनकी गिनती फिल्म जगत के सबसे कमाऊ सुपरस्टारों में होती है, क्योंकि उनकी हालिया सभी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। उन्हें 'हिट एंड रन' मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया गया है।

यह दबंग खान और उनकी स्टारडम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी दो बड़े बजट की फिल्में 'बजरंगी भाईजान' और 'प्रेम रत्न धन पायो' भी पूरी नहीं हुई है, जबकि अन्य फिल्में, 'सुल्तान', 'दबंग-3', 'नो एंट्री में एंट्री' और 'शुद्धि' के अलावा कई विज्ञापनों की डील पर अनिश्चिता के बादल छा गए हैं।
  ट्विटर पर 'वी स्टैंड बाई सलमान' और 'सलमान वर्डिक्ट' जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे। साथ ही में लोग उनके पक्ष और विपक्ष में बहस कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप कुछ गलत करते हैं तो आप उसको भुगतिए। यह बहुत सरल है।' एक अन्य ने ट्वीट किया, 'मैं सलमान का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने जो गलत किया उसके लिए उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए। मैं फैसले से खुश हूं।'
  एक अन्य ने लिखा, 'क्यों अच्छे लोगों के साथ बुरा होता है। आप व्यक्ति के रूप में हीरा हैं।' वहीं सलमान को दी गई सजा के खिलाफ युवाओं ने फेसबुक पर खुले तौर पर लिखा। एक लड़की ने पोस्ट किया, 'ऐसे बहुत से लोग हैं जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। ऐसे अपराध रोज होते हैं। बस 13 साल से सलमान के पीछे पड़े हुए थे। नेताओं को कोई सजा नहीं देता।' एक अन्य ने लिखा, 'भाईजान को पांच साल की जेल।' एक अन्य ने लिखा, 'हम जेल जाएंगे सनम।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, हस्तियां, सलमान खान, सोशल मीडिया, हिट एंड रन, Salman Khan, Twitter, Verdict, Hit And Run Case, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com