विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

अपने भाई और कैटरीना कैफ की फिल्म पर क्या बोले सलमान खान?

अपने भाई और कैटरीना कैफ की फिल्म पर क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान को उम्मीद है कि उनके भाई सोहेल खान निर्देशित 'फ्रीकी अली' और 'बार बार देखो' अच्छा प्रदर्शन करेंगी. भले ही दोनों फिल्में एक ही दिन 9 सितंबर को रिलीज हो रही हैं. बता दें, फिल्म 'बार बार देखो' में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.

हमें उम्मीद है कि कैटरीना की फिल्म भी अच्छी चलेगी
सलमान ने कहा, 'ये आपस में नहीं टकराएंगी. अगर आप मीडिया वाले चाहते हैं कि ये टकराएं तो आपकी मर्जी. हमें उम्मीद है कि कैटरीना और सिद्धार्थ की फिल्म भी अच्छी चलेगी. हम चाहते हैं कि दोनों ही फिल्में अच्छी चलें.'

दोनों ही फिल्में अलग तरह की हैं
उन्होंने कहा, ' दोनों ही फिल्में अलग तरह की हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक दोनों ही फिल्में देखेंगे.' सलमान यहां 'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लांच के मौके पर  संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सोहेल खान, फ्रीकी अली, बार बार देखो, कैटरीना कैफ, Salman Khan, Sohail Khan, Freaky Ali, Bar Bar Dekho, Katrina Kaif