विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

सलमान खान ने जारी किया अपनी नई फिल्म का पोस्टर, इसी ईद पर होगी रिलीज

सलमान खान ने जारी किया अपनी नई फिल्म का पोस्टर, इसी ईद पर होगी रिलीज
सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी बजरंगी भाईजान में साथ कर चुके हैं काम.
नई दिल्ली: सलमान खान ने शनिवार को बतौर निर्माता अपनी अगली फिल्म 'फ्रीकी अली' के पांच पोस्टर एक के बाद एक जारी  किए. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और वह गोल्फ खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगे.

फिल्म का दूसरा पोस्टर पोस्टर जारी करते हुए सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'द फ्रीकी नवाज, अमीरों के खेल में एक गरीब आदमी जो खेल को पूरी तरह बदल देता है. फ्रीकी अली'
इस पोस्टर के जारी होने के तीन घंटे के अंदर ही #Freakyali ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और सलमान के ट्वीट को 5.7 हजार लोगों ने लाइक और 1.9 हजार लोगों ने रीट्वीट कर दिया था.

एक दिन पहले सलमान ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, '9 सितंबर उन सभी प्रशंसकों के लिए पागलपन से भरा शुक्रवार होगा जिन्होंने 'हैलो ब्रदर', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'पार्टनर' और 'जय हो' को पसंद किया.'
बकरीद के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के निर्देशक सोहैल खान हैं. उम्मीद की जा रही है कि बकरीद की छुट्टी, सलमान की स्टारडम और एक उम्दा अभिनेता के रूप में नवाजुद्दीन की छवि को पूरा फायदा इस फिल्म को मिलेगा.

शाम को 4:40 से 4:50 बजे के बीच 10 मिनट के अंदर सलमान ने फिल्म के 4 और पोस्टर ट्विटर पर जारी किए.
 

फिल्म के एक पोस्टर में सलमान खान के भाई अरबाज खान भी नजर आ रहे हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सोहैल खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, फ्रीकी अली, ईद रिलीज, Salman Khan, Sohail Khan, Nawazudddin Siddiqui, Freaky Ali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com