विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

सलमान खान ने 'सुल्तान' का पहला पोस्टर जारी किया, सोशल मीडिया पर वायरल

सलमान खान ने 'सुल्तान' का पहला पोस्टर जारी किया, सोशल मीडिया पर वायरल
फिल्म सुल्तान का पोस्टर।
मुंबई: सलमान खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सुल्तान का एक पोस्टर जारी किया है। फेसबुक पर उन्होंने सुल्तान का पहला दांव लिखकर इसे जारी किया है। सलमान की इस फिल्म का उनके करोड़ों प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

आठ हजार से ज्यादा कमेंट
दो घंटे के भीतर ही उनका यह पोस्टर तेजी से वायरल हो गया। इस पोस्टर पर 8 हजार से ज्यादा कमेंट आ गए, जबकि 9900 से भी ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं। सोमवार को सलमान खान ने यह पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है।  इस पोस्टर में सलमान अपने विरोधी को ललकारते हुए दिख रहे हैं। इसमें सलमान खान सिर्फ लंगोट में नजर आ रहे हैं।

सुल्तान में रेसलर बने हैं सलमान
फिल्म में सलमान खान एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म सुल्तान, पहला पोस्टर जारी, सोशल मीडिया पर वायरल, सलमान खान, बालीवुड, Film Sultan, Sultan, Poster, Social Media, Salman Khan, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com