
फाइल फोटो
मुंबई:
सलमान खान ने अपनी 'किक' फिल्म की सह कलाकार जैकलीन फर्नांडिज की काफी प्रशंसा की है।
ट्विटर पर जैकलीन को फॉलो करने वाले 48 वर्षीय अदाकार ने कहा कि वह काफी मजाकिया हैं। अदाकारा के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, ''हैंगओवर' में वह प्यारी लगती है, फॉलो करता हूं, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वह खूब मजाक करती है।'
जैकलीन ने इससे पहले कहा था कि वह 'किक' की पटकथा सुनकर ही इसका हिस्सा बनने के लिए राजी हो गई थीं क्योंकि वह सलमान के साथ काम करना चाहती थीं।
फिल्म का नया रोमांटिक गाना 'हैंगओवर' सामने आ चुका है और इसे सलमान ने गाया है। साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं