
'जुड़वां 2' के सेट पर सलमान खान.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान आगामी फिल्म 'जुड़वां 2' में कैमियो करते दिखाई देंगे, इसकी शूटिंग सुपरस्टार ने शनिवार को पूरी कर ली है. सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर 'जुड़वां 2' के सेट की तस्वीर जारी की है, जिसमें वे साजिद नाडियाडवाला, डेविड धवन, तापसी पन्नू, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन के साथ दिखाई दे रहे हैं. बताते चलें कि, 1997 में आई 'जुड़वां' में सलमान खान ने अहम भूमिका निभाई थी. करिश्मा कपूर और रंभा के साथ ओरिजनल 'जुड़वां' में काम कर चुके सलमान 'जुड़वां 2' में स्पेशल अपीयरेंस देंगे.
पिछले दिनों 'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी, जो कि अब पूरी हो चुकी है.
सलमान और बाकि टीम मेंबर्स के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तापसी ने लिखा, "और यह हुआ. जुड़वां 2 का टॉकी हिस्सा पूरा कर लिया. बेहतरीन टीम."
वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज ने भी सलमान के साथ शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो साझा कर, अपनी खुशी जाहिर की है.
बता दें, 'जुड़वां 2' 1997 में आई 'जुड़वां' की सीक्वल है, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के दो गाने ऊंची है बिल्डिंग और टन टना टन हमें सीक्वल फिल्म में भी देखने को मिलेगें. फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में दिखाई देंगे और तापसी पन्नू-जैकलीन फर्नांडीज के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पिछले दिनों 'पिंक' और 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी, जो कि अब पूरी हो चुकी है.
सलमान और बाकि टीम मेंबर्स के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए तापसी ने लिखा, "और यह हुआ. जुड़वां 2 का टॉकी हिस्सा पूरा कर लिया. बेहतरीन टीम."
वरुण धवन और जैकलीन फर्नांडीज ने भी सलमान के साथ शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो साझा कर, अपनी खुशी जाहिर की है.
बता दें, 'जुड़वां 2' 1997 में आई 'जुड़वां' की सीक्वल है, जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के दो गाने ऊंची है बिल्डिंग और टन टना टन हमें सीक्वल फिल्म में भी देखने को मिलेगें. फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में दिखाई देंगे और तापसी पन्नू-जैकलीन फर्नांडीज के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते नजर आएंगे. फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं