विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2013

'मैं सिर्फ उन उत्पादों का प्रचार करता हूं, जिनका इस्तेमाल करता हूं'

'मैं सिर्फ उन उत्पादों का प्रचार करता हूं, जिनका इस्तेमाल करता हूं'
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह सिर्फ उन उत्पादों के लिए प्रचार करते हैं जिनका वह खुद इस्तेमाल करते हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि वह सिर्फ उन उत्पादों के लिए प्रचार करते हैं जिनका वह खुद इस्तेमाल करते हैं।

सलमान को अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ के पहले ब्रांड एंडोर्सर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

सलमान ने शनिवार शाम को आईएए लीडरशिप अवार्ड समारोह में कहा, ‘‘मैं सिर्फ उन उत्पादों का प्रचार करता हूं जिनका खुद इस्तेमाल करता हूं।’ सलमान ने कई उत्पादों के लिए प्रचार किया है। साथ ही वह कई कंपनियों के ब्रांड एम्बैसडर भी हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं किसी उत्पाद के लिए प्रचार करता हूं तो उसका मतलब है कि आप इसे पहनिए, इस्तेमाल कीजिए या खाइए। यदि मैं किसी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करता हूं, तो उसके लिए प्रचार भी नहीं करता।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्पाद, प्रचार, इस्तेमाल, Salman Khan, Brand Endorsement, सलमान खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com