विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2013

मछुआरे ने सलमान खान पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप लगाया

मछुआरे ने सलमान खान पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप लगाया
मुंबई: उपनगरीय बांद्रा के एक मछुआरा परिवार ने अभिनेता सलमान खान और उनके अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उसने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन्हें अपनी नौका और मछली पकड़ने वाला जाल दूसरी जगह ले जाने की धमकी दी क्योंकि इसकी वजह से सलमान के कॉटेज से समुद्र को देखने में बाधा पहुंच रही थी।

पीड़ित लॉरेंस फाल्कन (65) ने बताया कि सितंबर 2011 और पिछले साल मई और दिसंबर में मिलाकर बांद्रा थाने में तीन शिकायतें की गईं लेकिन अभिनेता और उनके अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बजाय पुलिस ने सिर्फ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है।

सलमान ने साल 2011 में बांद्रा के चिंबई इलाके में ‘बेली व्यू’ और ‘बेनार’ नाम के दो कॉटेज खरीदे थे और उनके आस-पास घेरा लगा दिया था।

समुद्र तट पर अपनी नौकाएं और जाल लगाने वाले मछुआरे के परिवार ने आरोप लगाया कि संपत्ति खरीदने के कुछ ही दिनों बाद खान के अंगरक्षक ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मछुआरे, Salman Khan, सलमान खान, प्रताड़ित करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com